नव निर्मित 50 बेड की क्षमता वाले अस्पताल भवन का हुआ उदघाटन
मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में बने नव निर्मित 50 बेड के भवन का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. अब आमलोगों के लिए इस अस्पताल में सेवाएं शुरू कर दी जाएगी. उद्घाटन को लेकर अस्पताल परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सीएस डॉ ललन ठाकुर, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, बीडीओ ओम प्रकाश, सीओ रश्मि प्रिया, थानाध्यक्ष नवीन कुमार मौजूद रहे. सर्वप्रथम अस्पताल का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया गया. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य मंत्रियों ने भाग लिया. इसके बाद करीब 03 बजे विधायक श्री यादव ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर शिलापट्ट का अनावरण किया और फीता काटकर नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा विधायक सहित अन्य अतिथियों को पौधा और शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि इस अस्पताल में भवन की बहुत कमी थी. जिस पर कई बार अस्पताल के प्रभारी द्वारा ध्यान दिलाया गया. इसके बाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के सहयोग से यह नया अस्पताल भवन बन सका. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है. पहले बिहार में केवल चार मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 12 कॉलेज संचालित हो रहे है. कई नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिल चुकी है. जो जल्द ही बनकर तैयार होंगे. इस दिशा में लगातार कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि आयुष्मान भारत कार्ड का अधिक से अधिक लाभ लें.
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपनारायण राम ने कहा कि पहले यह अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था. लेकिन वर्ष 2006 में इस अस्पताल ने रेफरल अस्पताल का रूप लिया. लेकिन वर्ष 2008 में आये विनाशकारी कुसहा त्रासदी के समय इस अस्पताल के माध्यम से हजारों लोगों की सेवा हुई. लेकिन कुछ समय में अस्पताल में भवन की कमी के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफरल अस्पताल को संचालित करना पड़ रहा है. लेकिन स्थानीय विधायक के सहयोग से यह नया भवन तैयार हुआ है, जो अब सभी के लिए उपलब्ध है और भवन की कमी को भी यह अस्पताल काफी हद तक पूरा करेगा. वहीं पूर्व प्रमुख महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने संबोधन में अस्पताल में आने वाले महिला मरीजों की संख्या को देखते हुए एक महिला डॉक्टर के नियुक्ति की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां प्रतिदिन करीब 200 से 250 मरीजों का इलाज किया जाता है, जिसमें महिलाओं की संख्या काफी रहती है. लेकिन महिला डॉक्टर की कमी से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.मौके पर सिकेन्द्र प्रसाद यादव, बैद्यनाथ प्रसाद भगत, कमल यादव, सचिन माधोगड़िया, उमेश कुमार गुप्ता, दिलीप पूर्वे, विजय सिंह, अमित भगत, नरेंद्र यादव, बिन्दा प्रसाद गुप्ता, विनय भगत, डॉ राहुल झा, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ संजीव द्विवेदी, नोमान अहमद, सोनू सिंह, बसंत भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है