नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने फीता काटकर कार्यालय में किया प्रवेश, कई मुद्दों पर की चर्चा

कहा, हमारी पहली प्राथमिकता किसानों को ससमय खाद उपलब्ध करवाना

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:40 PM

– कहा, हमारी पहली प्राथमिकता किसानों को ससमय खाद उपलब्ध करवाना रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पैक्स कार्यालय में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने फीता काटकर प्रवेश किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पैक्स अध्यक्ष का फूल-माला पहना कर स्वागत किया. जिसके बाद पैक्स परिसर में बैठक आयोजित कर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्री मेहता ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता वर्तमान समय में किसानों के लिए खाद उपलब्ध करवाना है. कहा कि अभी फसल का सीजन है, इसमें किसानों को खाद की अत्यंत आवश्यक होती है. ससमय खाद उपलब्ध होगा तो किसानों के चेहरे के साथ-साथ फसलें लहलहा उठेगी और फसल का उत्पादन भी सही तरीके से होगा. उसके बाद धान व गेहूं खरीद पर विचार-विमर्श किया जायेगा. लेकिन सारी व्यवस्था सुदृढ़ जल्द से जल्द कर ली जाएगी. उपस्थित अधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि पैक्स को सही तरीके से संचालित करने में जो सहयोग होगा, हर पल तैयार है. बीसीओ रौशन कुमार सिंह ने कहा कि पैक्स की ओर से जन औषधि केंद्र, सीएससी सेंटर, पीडीएस आदि कार्य किया जाना है. पैक्स प्रबंधक रामलाल मेहता ने कहा कि सबसे पहले नये अध्यक्ष को सौंपने की तैयारी करें और विगत के लेखा-जोखा को सुदृढ़ करें. कहा कि उर्वरक लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जल्द से जल्द तैयार कर आवेदन करें. बीसीओ ने लोगों के समक्ष हरित कृषि यंत्र, सीएससी सेंटर, जन औषधि केंद्र की सुविधा को गिनाया. वहीं 1000 एमटी का नया गोदाम निर्माण करवाने की बात कही. इस मौके पर पूर्व मुखिया सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष एसआर सिन्हा, पूर्व मुखिया जय प्रकाश पासवान, पीडीएस डीलर देव नारायण मेहता, सदानंद पासवान, आशीष कुमार यादव, पवन कुमार यादव, संजय मेहता, रामदेव मेहता, राम लखन भारती, जवाहर पौद्दार, राम कुमार मंडल, बैद्यनाथ मेहता, रामचंद्र पासवान, बिजेंद्र प्रसाद यादव, पवन कुमार मेहता, जयकांत मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version