13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से नवविवाहिता की मौत, सात घायल

पड़ोसी देश नेपाल स्थित मां छिंमस्तिका भगवती मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहा यात्रियों से भरा ऑटो निर्मली-कुनौली मेन रोड पर बुधवार की शाम पलट गया

निर्मली.

पड़ोसी देश नेपाल स्थित मां छिंमस्तिका भगवती मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहा यात्रियों से भरा ऑटो निर्मली-कुनौली मेन रोड पर बुधवार की शाम पलट गया. इस हादसे में ऑटो सवार एक नवविवाहिता की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य लोग जख्मी हो गए. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया. यहां डॉ सौरभ सुमन ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि एसडीएच निर्मली में अन्य दो घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. मृत महिला की पहचान मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के भुरकुरिया गांव निवासी मनीष कुमार राय की 20 वर्षीया पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजन ने बताया कि 10 मई को मनीष और पूजा का प्रेम विवाह हुआ था. परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसियों के साथ 12-13 लोग एक ऑटो में सवार होकर सखरा भगवती स्थान पूजा करने गए थे. सभी पूजा करने के बाद लौट रहे थे. इसी बीच निर्मली-कुनौली मुख्य सड़क पर महादेवमठ के पास एक मवेशी को बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में महिला व अन्य घायलों को निर्मली एसडीएच लाया गया. मृतका की मौत से अस्पताल परिसर में काफी देर तक चीख-पुकार मची रही. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. ड्यूटी पर तैनात डॉ सौरभ सुमन ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी. जांच के दौरान उसे मृत पाया गया. अन्य दो जख्मियों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें