फोटो -03 कैप्सन – भीमनगर स्थित पीएचसी के समक्ष प्रदर्शन करते संविदाकर्मी. प्रतिनिधि,वीरपुर बसंतपुर पीएचसी परिसर में सोमवार को एनएचएम और एएनएम संविदा कर्मी समान काम एवं समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में सरकार और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभी कर्मी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसके बाद सभी संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जानकारी देते हुए सीएचओ अमन खान, तृप्ति कुमारी व प्रीति कुमारी ने बताया कि सभी एनएचएम और एएनएम हेल्थ वर्कर के रूप में कार्यरत हैं. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कार्य करते रहते हैं. लेकिन सबसे बड़ी बाधा सबों के लिए फेस अटेंडेंस बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय आने को कहा गया है. जो सभी के लिए सही समय पर पहुंचना संभव नहीं है. बताया कि सभी लोगों का कार्य क्षेत्र अधिक दूरी होने के कारण नहीं पहुंच पाते हैं. जिस कारण उनलोगों की हाजिरी कट जाती है. जबकि सभी संविदाकर्मियों से भी सरकारी कर्मी जैसा काम लिया जाता है. फिर भी उनलोगों के साथ विभाग सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रदर्शन में विशाल पोनावर, राहुल कुमार, योगराज कुमावत, अशोक सैनी, जसपृत सिंह, सोनी सितम, रिचा कुमारी, सरस्वती कुमारी, रूपम कुमारी, ममता कुमारी, काकुली मुखर्जी, बबीता कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, रूबी कुमारी, स्विटी कुमारी, कंचन कुमारी आदि शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है