एनएचएम कर्मियों का धरना जारी, टीकाकरण सहित अन्य कार्य बाधित
कर्मी समान काम के लिए समान वेतन देने, पब्लिक हेल्थ कैडर लागू करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं
त्रिवेणीगंज. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुक्रवार को एनएचएम कर्मियों का धरना जारी रहा. कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने से प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण कार्य ग्यारहवें दिन भी बाधित रहा. धरना स्थल पर एनएचएम कर्मी सरकार के फेस रिकार्डिंग अटेंडेंस सिस्टम का विरोध कर रही थी. कर्मी समान काम के लिए समान वेतन देने, पब्लिक हेल्थ कैडर लागू करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. कर्मियों ने इससे संबंधित सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा है. धरना स्थल पर मौजूद कर्मियों का कहना था कि एफआरएस पर नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करने में खासकर ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की समस्या की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर नियमित वेतन भुगतान करने, ऑनलाइन कार्य के लिए अलग से मानदेय निर्धारित करने सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है