एनएचएम कर्मियों का हड़ताल जारी, सीएस कार्यालय के समीप धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को एनएचम कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समीप धरना दिया और जम कर नारेबाजी की
सुपौल. एनएचएम कर्मियों का विगत आठ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना-प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को एनएचम कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समीप धरना दिया और जम कर नारेबाजी की. जिसके बाद सीएस को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. धरना पर बैठे एनएचएम कर्मियों ने बताया कि उनलोगों के द्वारा विगत 08 जुलाई से ही कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई सकारात्मक आदेश निर्गत नहीं किया जा सका है और ना ही इस संबंध में आंदोलन कर्मियों से कोई वार्ता की गयी है. कहा कि इस तरह के अलोकतांत्रिक आदेश के विरोध में राज्य कमेटी के निर्णय के अनुसार मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं. कहा कि उनलोगों की मांगों की पूर्ति होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि 31 जुलाई तक सम्मानजनक वार्ता आयोजित कर मांगों की पूर्ति नहीं की गयी तो 01 अगस्त को सीएस कार्यालय के समक्ष मशाल जुलूस तथा कैंडल मार्च आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर नंदनी कुमारी, नीतू कुमारी, ओम प्रकाश शर्मा, सोनी कुमारी, राजेंद्र कुमार, रीमा कुमारी, रूबी कुमारी, दिनेश शर्मा, डिंपल, ज्योति कुमारी, राकेश कुमार, नूतन कुमारी, अनिल कुमार, निधि कुमारी, तनुजा कुमारी, सोनी कुमारी, रानी कुमारी, रितेश कुमार, दीपा कुमारी, अंजली यादव, पल्लवी कुमारी, पंकज कुमार, दिपेश शर्मा, दीपक, वंदना कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, रूपम कुमारी, राजेश कुमार, उषा कुमारी, संगीता कुमारी, सरिता कुमारी सहित जिले भर के सभी एनएचएम कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है