Loading election data...

आंगनबाड़ी केंद्र पर नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम आयोजित, मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन

मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि फाइलेरिया रोग की पहचान को लेकर लोगों की जांच रात्रि रक्त पट संग्रह केंद्र पर होगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 6:52 PM
an image

सुपौल. नगर परिषद वार्ड नंबर 17 ब्रह्मस्थान चौक के समीप आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 280 पर नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव द्वारा किया गया. इस मौके पर सीडीपीओ गुंजन कुमारी, डॉ मनु कुमारी, विजय कुमार, शशांक राज, डॉ एसपी सिन्हा, विपिन कुमार, अल्पना कुमारी, चंदन कुमार, गुंजन कुमारी, प्रमोद कुमार यादव आदि मौजूद थे. डॉ मनु कुमारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत गांव में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के ब्लड का सैम्पल लिया जाता है. जिससे फाइलेरिया का पता लगाया जा सके. मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि फाइलेरिया रोग की पहचान को लेकर लोगों की जांच रात्रि रक्त पट संग्रह केंद्र पर होगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 20 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों की रात में रक्त सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा. अक्सर रात्रि में फाइलेरिया के कीटाणु रक्त नलिका में आते हैं. जिसकी जांच करने पर फाइलेरिया के लक्षण आसानी से पहचान की जा सकती है. उसके बाद जिन लोगों में फाइलेरिया के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें दवा भी दी जाएगी. मौके पर लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार, एएनएम तथा आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी उपस्थिति थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version