आठ को सुबह सात बजे निकाली जायेगी निशान यात्रा
निशान यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली से भी कलाकार शामिल हो रहे हैं
दो दिवसीय बसंत महोत्सव को लेकर श्रीश्याम परिवार की हुई बैठक – बाहर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा झांकी – नौ फरवरी को सवामणि व 56 भोग लगाकर बाबा को किया जायेगा अर्पित सुपौल. श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित सत्संग भवन में सोमवार को श्री श्याम परिवार की बैठक हुई. बैठक में 08 और 09 फरवरी को आयोजित होने वाले श्याम बसंत महोत्सव कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा की गई. कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए श्याम परिवार के अध्यक्ष व सचिव द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच कार्यों का विभागवार बंटवारा कर उन्हें निर्देश दिया गया. 08 फरवरी की सुबह 07 बजे श्रीराधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से निशान यात्रा निकाली जाएगी. इसमें सात सौ से अधिक श्रद्धालु निशान लेकर पूरे शहर का भ्रमण करेंगे. निशान यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली से भी कलाकार शामिल हो रहे हैं. जिनकी झांकी आकर्षक होगी. निशान यात्रा पूरे शहर का भ्रमण कर 10 बजे तक मंदिर परिसर पहुंच जाएगी. शाम चार बजे बाबा श्री श्याम की पूजा अर्चना शुरू होगी. शाम 5.30 बजे ज्योत प्रज्वलित की जाएगी. इसके बाद शाम छह बजे से भक्ति जागरण कार्यक्रम होगा. इसमें भक्ति गायक कलाकार कोलकाता से आदर्श दाधीच भाग लेंगे. इसके अलावा कटिहार से अमित पौद्दार और वाराणसी से पायल अग्रवाल हिस्सा लेंगी. कार्यक्रम देर रात तक चलेगा. अगले दिन सुबह 07 बजे से सवामणि और 56 भोग प्रसाद का भोग लगाकर बाबा को अर्पित कर सुबह 10 बजे से भंडारे का प्रोग्राम व्यापार संघ में किया जाएगा. दो दिवसीय महोत्सव सनातन धर्म की एक अद्भुत समागम ही नहीं है बल्कि शहर में आपसी भाईचारे व सद्भाव सद्भाव का भी एक मिशाल होती है. जिसमें शहर के हर वर्ग के श्रद्धालु भक्त आकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं वह अपनी भक्ति भावनाओं की अमित छाप छोड़ते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है