फोटो – 20 कैप्सन – निशांत कुमार. प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय भवानीपुर उत्तर के प्रधानाध्यापक विजय कुमार भुसकुलिया के प्रथम पुत्र निशांत कुमार एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमिशन) के एफएमजीइ परीक्षा में प्रथम बार में ही अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए. निशांत किर्गिस्तान स्टेट मेडिकल कॉलेज बिस्कुक से पास किया. उन्होंने 300 अंकों में से नेट 200 अंक प्राप्त कर यह लक्ष्य हासिल किया. निशांत सैनिक स्कूल झुमरी तिलैया से मैट्रिक पास करने के बाद विद्या मंदिर राजगीर से आईएससी पास करने के बाद किर्गिस्तान मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया और प्रथम बार में ही बहुत अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त किया. निशांत की सफलता पर माता-पिता को बधाई संदेश आना शुरू हो गया. बधाई देने वालों में वीरेंद्र जी, पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव, पूर्व उप प्रमुख संतोष भिंडवार, अनिल भगत, निर्मल स्वर्णकार, रामचंद्र कुमार, श्रीलाल मंडल, पूनम कुमारी, तबशुम सिद्दीकी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है