16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खोला खजाना, 25 हजार लोगों के अकाउंट में डायरेक्टर भेजे जाएंगे पैसे

नीतीश सरकार ने बाढ़ से पीड़ित हाजारों लोगों के लिए त्योहारी सीजन में खजाना खोल दिया है.

नीतीश कुमार की सरकार लगभग पिछले 20 दिनों से बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत पहुंचाने में लगी हुई है. बिहार के 16 जिलों में कोसी, गंडक, गंगा, कमला समेत कई नदियों ने कहर मचाया हुआ है. वहीं, सुपौल जिले में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट आई है. अब बाढ़ पीड़ित सहित सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली. सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि कोसी बराज का वाटर लेवल मंगलवार 10 बजे दिन में लगभग 97 क्यूसेक छोड़ा गया है. इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल के बराह क्षेत्र का 69 हजार क्यूसेक डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया. इस वजह से दोनों जगहों पर जलस्तर में कमी आ रही है.

Flood Kosi
नीतीश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खोला खजाना, 25 हजार लोगों के अकाउंट में डायरेक्टर भेजे जाएंगे पैसे 3

कल भेजे जायेंगे

दुर्गा पूजा के बीच कल यानी 9 अक्टूबर को 25592 बाढ़ पीड़ित परिवारों को सात हजार रुपए की राशि डायरेक्ट उनके बैंक खाते में दी जाएगी. बता दें कि कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण बीते दिनों सैकड़ों घर बह गए गए. इसके अलावा कई तटबंध, सड़क और पुलिया भी बाढ़ ने बहा दिया. मजबूरन ग्रामीणों को नाव के सहारे आवाजाही करनी पड़ रही है.

Bihar Flood 1 1
नीतीश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खोला खजाना, 25 हजार लोगों के अकाउंट में डायरेक्टर भेजे जाएंगे पैसे 4

बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर बोले मंत्री

मंत्री मदन सहनी ने कहा था कि बाढ़ के समय पहले 25 किलो अनाज के लिए लोग गोली खाते थे. आज इसी बिहार में बाढ़ पीड़ितों को एक-एक क्विंटल अनाज मिल रहा है. जिसके कारण मुख्यमंत्री को क्विंटलिया बाबा तक लोग कहने लगे. मंत्री ने बताया कि पहले 6 हजार रुपए बाढ़ पीड़ितों को मिलता था. लेकिन अब 7 हजार रुपए दिया जा रहा है. 25 हजार से अधिक लोगों को यहां चिन्हित किया गया है. दशहरा से पहले पटना से ये पैसा सबके खाते में आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ इन शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग में मिलेगी वरीयता, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Bihar Lightning: बिहार में वज्रपात ने मचाया कोहराम, युवक की गई जान, दो गाय भी मरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें