2025 में फिर से आएंगे नीतीश, शक की नहीं है कोई गुंजाइश : शाहनवाज

इस वर्ष सड़क, पुल व रेल की कई परियोजनाएं पूर्ण हो जाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:28 PM

सुपौल. 2025 सुपौल व बिहार के लिए खास होगा. इस वर्ष सड़क, पुल व रेल की कई परियोजनाएं पूर्ण हो जाएगी. जिसमें सुपौल के विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव का अहम योगदान है. जो वन पाइंट मिशन पर रहते हैं. सुपौल का विकास कैसे हो इसकी चिंता उन्हें हमेशा रहती है. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने जिला मुख्यालय स्थित समाजसेवी सत्येंद्र सिंह के आवास पर गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. कहा कि 15 साल से सुपौल रेल मुक्त था, रेलवे लाइन के कार्य पूर्ण होने पर अब सुपौल रेलयुक्त होगा. इसके लिए उन्होंने रेलमंत्री से व्यक्तिगत रूप से बात की है. सीएम की प्रगति यात्रा पर बोलते हुए कहा कि प्रगति के पथ पर बिहार आगे बढ़ रहा है. 2025 में फिर से नीतीश आएंगे. इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है. एनडीए एकजुट है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. लोकसभा में भी सुपौल से एनडीए उम्मीदवार को शानदार जीत मिली. इसी प्रकार एक बार फिर बिजेंद्र प्रसाद यादव रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. कहा कि चुनाव का माहौल बन चुका है. हर दल अपना जोर आजमाईश कर रही है. राजद पर निशाना साधते कहा कि जब तक लालू प्रसाद यादव हैं तब तक राजद है. इसके बाद राजद कई टुकड़ों में बंट जायेगा. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते कहा कि लोकसभा में थोड़ा सीट क्या बढ़ गया कांग्रेसी इतराने लगे. जिसका नशा महाराष्ट्र व हरियाणा के लोगों ने पूरी तरह तोड़ दिया. दावे के साथ कहा कि दिल्ली भी जीतेंगे. कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पूरी तरह एक्सपोज हो गये हैं. कहा केजरीवाल पहले भी आम आदमी नहीं था. पति पत्नी दोनों इनकम टैक्स में गजेटेड ऑफिसर थे. लेकिन कुर्ता पहनकर, मफलर बांधकर खांसी करकर नेता बन गये. शाहनवाज ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली जीतकर हैट्रिक मारेंगे. वहीं बिहार जीतकर चौका मारेंगे. मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर दुख जताते कहा कि चोरी की नियत से चोर घुसा था. जिसने सैफ अली खान पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. जो इसमें होगा वह बख्सा नहीं जायेगा. कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेता इसपर राजनीति नहीं करें. यह एक्सीडेंटल है. उन्होंने दिल्ली में भाजपा के एक नेता द्वारा बिहार व मैथिल पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के मामले में कहा कि बिहार और मैथिल का अपमान करने का हक किसी को नहीं है. डिबेट में आपा खोकर उसने मैथिल को अपमानित करने का कोशिश किया वह दुखद है. पार्टी इसका संज्ञान ले रही है. इस मौके पर एनडीए संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, जदयू नेता अमर कुमार चौधरी, मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, संतोष प्रधान, राम कुमार राय, धमेंद्र सिंह पप्पू, सुरेंद्र नारायण पाठक, नलिन जायसवाल, सुशील चौधरी, रंधीर ठाकुर, सुनील चौधरी, महेश देव, राहुल झा, विजय पासवान, मो जहीर, मो शमशाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version