21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के दूसरे दिन भी किसी भी उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन

अब तक आठ प्रत्याशियों ने कटाया एनआर

– अब तक आठ प्रत्याशियों ने कटाया एनआर

सुपौल.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 08 सुपौल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन के दूसरे दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. हालांकि नामांकन का कार्य 19 अप्रैल तक चलेगा. नामांकन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रतिबद्ध है. नामांकन व नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित फॉर्म की जांच के लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही समाहरणालय परिसर में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है. नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. जबकि अब तक 08 अभ्यर्थियों ने एनआर रसीद कटाया. जिसमें दिलेश्वर कामैत, अजय कुमार साह, नीतीश कुमार, योगनारायण सिंह, रमेश कुमार आनंद, बैद्यनाथ मेहता, उमेश प्रसाद साह, मो कलीम खान शामिल हैं. इधर नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की जगह-जगह प्रतिनियुक्ति की गयी थी. समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप एक बैरियर भी लगाया गया. जहां दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें