17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं निर्मली के सामान्य बोर्ड की बैठक में उठा नो इंट्री का मुद्दा

गर पंचायत निर्मली के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद दुलारी देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक संपन्न हुई.

निर्मली नगर पंचायत निर्मली के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद दुलारी देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान नगर पंचायत निर्मली के मेन रोड में नो इंट्री पुनः लागू करने का मुद्दा उठाया गया. वार्ड पार्षद विनीत नाहर ने कहा कि कोरोना काल के समय वैश्विक महामारी जैसे आपदा को देखते हुए नो इंट्री हटाई गई थी. तब से शहर में पुनः नो इंट्री लागू नहीं हो पाई है. शहर की प्रायः सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं. शहर की नालियों व सड़कों पर भी बेतरतीब तरीके से लोग अपनी-अपनी दुकान और सामग्री का रख-रखाव कर रहे हैं. इसके अलावे लोग सड़क व सड़क किनारे ही छोटी-बड़ी वाहनों को पार्क कर देते हैं. इससे नगर के मेन रोड में सुबह से देर शाम तक भीषण जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में आमलोगों के साथ-साथ प्रशासनिक वाहन और एम्बुलेंस को भी आवागमन में भारी दिक्कत होती है. वार्ड पार्षद निशांत जैन ने कहा कि नगर के वार्ड 10 स्थित दसलाख चौक के पास रेल की जमीन में रेलवे के द्वारा नाली का निर्माण करवाया गया है. इससे नगर पंचायत की नाली का स्तर नीचे हो गई है. इस कारण जलजमाव की समस्या कायम रहती है. यहां पक्की नाली और पुलिया के निर्माण जरूरी है. सुभाष चौक के पास नाली पर निर्मित ढक्कन बार-बार टूटने से स्कूली छात्रों व आमलोगों को दिक्कत होती है. यहां बेहतर तरीके से ढक्कन निर्माण करवाने की आवश्यकता है. इसके अलावे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गैर लाभुकों के बीच भी राशि भुगतान का मुद्दा उठाते हुए 5 सदस्यीय टीम गठित कर जांच करवाने की मांग की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यरूप से नगर में रात्रि प्रकाश के मद्देनजर बिजली खंभों पर खराब पड़े एलईडी लाइट को दुरुस्त कराने, पक्की नाली-सड़क निर्माण कराने, पेयजलापूर्ति योजना को दुरुस्त कराने, साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष जोर देने, नगर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप पर रोकथाम के लिए नियमित फॉगिंग मशीन चलवाने सहित विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की. इस क्रम में नगर के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्ताव भी लिए गए. मौके पर ईओ शशिकांत, उपमुख्य पार्षद ललिता देवी, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, वार्ड पार्षद माको देवी, सावित्री देवी, मीरा कुमारी आंनद, करिश्मा कुमारी, रामराजी कुमारी, विष्णुदेव महतो, रंजीत नायक, मनोज राम, अनिल कुमार उर्फ गोपाल साह, अरविंद कुमार उर्फ गुड्डू, जेई बिनोद चौधरी, कार्यालय कर्मी संजय कुमार, विकास कुमार, गौरव कुमार व अन्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें