कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन शुरू

पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 6:42 PM
an image

पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा सरायगढ़. पैक्स चुनाव 2024 के पांचवें चरण में नामांकन के प्रथम दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभा भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों का नामांकन कराया गया. बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि नामांकन में अध्यक्ष पद से पांच अभ्यर्थी और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद से 14 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए लोकहा पैक्स से रेणु देवी, छिटही हनुमान नगर पैक्स से रंजन कुमार राय, मुरली पैक्स से अर्जुन कुमार यादव, पिपराखुर्द पैक्स से प्रदीप कुमार झा और ढोली पैक्स से योगानंद सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद से लौकहा पैक्स से विभिन्न कोटि से 5, मुरली पैक्स से 2 सरायगढ़ पैक्स से 4 और ढोली पैक्स से तीन अभ्यर्थियों ने सदस्य पद से नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर 09 पैक्सों के लिए अलग-अलग तीन काउंटर बनाया गया था. नामांकन स्थल से 200 मीटर दूरी तक लोगों को भीड़ जमा करने से वर्जित कर दिया गया था. नामांकन स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक उम्मीदवार एक समर्थक और एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति थी. भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार दल बल के साथ पैक्स चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, जिसके विरुद्ध पूर्व से वारंट निर्गत था. वैसे अभ्यर्थियों की सघन जांच की जा रही थी. नामांकन के मौके पर सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, एसआई नीतू कुमारी, मुकुल आजाद सहित अन्य पुलिस बल कैंप किए हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version