11 से 13 नवंबर तक होगा पैक्स चुनाव के लिए नामांकन
प्राथमिक कृषि शाख समिति (पैक्स चुनाव) जिले में पांच चरणों में होगा. जिले के कुल 141 पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधन कार्यकारिणी समिति सदस्यों के लिये अधिसूचना जारी कर दी गयी है
सुपौल. प्राथमिक कृषि शाख समिति (पैक्स चुनाव) जिले में पांच चरणों में होगा. जिले के कुल 141 पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधन कार्यकारिणी समिति सदस्यों के लिये अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिले में पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को होगा. पहले चरण में त्रिवेणीगंज प्रखंड के 22 एवं छातापुर प्रखंड के 18 पैक्सों में चुनाव कराया जायेगा. जिसको लेकर पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 11 से 13 नवंबर तक होगा. 14 से 16 नवंबर तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने एवं चुनाव चिन्ह आवंटन करने की तिथि निर्धारित की गयी है. मतगणना का कार्य मतदान के तुरंत बाद 26 या 27 नवंबर को होगी. पहले चरण के नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर आधा दर्जन से अधिक विभिन्न कोषांगों का गठन भी किया गया है. मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है