आज से तीसरे चरण के लिए लिया जायेगा नामांकन
अब तक दो प्रत्याशियों ने कटाया एनआर रसीद
By Prabhat Khabar News Desk |
April 11, 2024 10:06 PM
अब तक दो प्रत्याशियों ने कटाया एनआर रसीद
सुपौल. लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में सात मई को सुपौल लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामजदगी का पर्चा दाखिल किया जायेगा. जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्याशी निर्धारित तिथि 19 अप्रैल तक अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल कर सकेगें. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 20 अप्रैल एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गयी है. मतगणना का कार्य 04 जून को संपन्न किया जायेगा. जबकि निर्वाचन की सारी प्रक्रिया 07 मई तक पूरी कर ली जायेगी.
समाहरणालय में होगा नामांकन
नामांकन की सभी प्रक्रिया समाहरणालय परिसर में संपादित होगी. जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. जगह-जगह दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, फोटोग्राफर/वीडियो ग्राफर के साथ पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. नामांकन दाखिल करने में प्रत्याशी सहित पांच लोगों को ही जाने की अनुमति रहेगी. तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समाहरणालय परिसर में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच मेटल डिटेक्टर से करेंगे. जमानत राशि के रूप में सामान्य वर्ग को 25 हजार व एससी-एसटी वर्ग को 12 हजार 500 रुपये का रशीद कटाना होगा. नामांकन की प्रक्रिया 11 बजे से 03 बजे तक चलेगी. जानकारी के अनुसार अब तक दो लोगों ने एनआर रसीद कटवाया है.