नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ
जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न वार्डों में आज भी हर घर नल का जल योजना का लाभ वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा है
सुपौल.
जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न वार्डों में आज भी हर घर नल का जल योजना का लाभ वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा है. लोग आयरनयुक्त पानी पीने को विवश हैं. जानकारी अनुसार शहर के विभिन्न वार्डों में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल उपलब्ध कराने को लेकर पाइप बिछा दिया गया है. कुछ दिन तक लोगों के घर तक पानी भी पहुंचा, लेकिन अचानक पानी सप्लाई बंद कर दिया गया. यही कारण है कि लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं. वार्ड नंबर 26 के आलोक कुमार, उमा शंकर कुमार, कौशल कुमार, सिंटू कुमार आदि ने कहा कि पिछले चार-पांच माह से पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है.अतिक्रमण की समस्या से परेशान हैं लोग
सुपौल.
जिला मुख्यालय में अतिक्रमण की समस्या आम हो चुकी है. नगर परिषद द्वारा हाल के दिनों में स्टेशन चौक सहित अन्य कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाया था. कुछ दिनों तक तो हालत ठीक-ठाक थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही स्टेशन चौक के मंदिर से लेकर सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों ने दुकानें लगानी फिर से शुरू कर दी. फुटकर दुकानदार सड़क किनारे ही ठेला लगा कर जाम की समस्या उत्पन्न करा रहे हैं. जिससे ना सिर्फ लोगों को इस सड़क से आवागमन करने में कठिनाई हो रही है. बल्कि अतिक्रमणकारियों द्वारा नप प्रशासन के आदेश का भी मखौल उड़ाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है