वीरपुर. क्षेत्रीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह शनिवार की सुबह कोसी आईबी में क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना और समस्या के निदान की दिशा में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया. लोगों ने पुराने बिजली बिल का बकाया माफ कराने की गुहार लगाई. कुछ लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र में अधूरे सड़क और सड़क की जीर्णशीर्ण स्थिति में सुधार लाने की बात कहते हुए जीर्णोद्धार की बात कही. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 के लोगों ने घर में शुद्ध पेयजल नहीं मिलने की बात कही. इस मौके पर सुपौल नप मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, अभय जैन, संजीत सिन्हा, प्रताप मेहता, अनिल सिंह, मनीष सिंह, निखिल सौरभ झा, बबन मेहता, पवन मेहता, आशीष झा, अप्पू सिंह, राजीव रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है