नप सामान्य बोर्ड की हुई बैठक, गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच बांटे जाएंगे सात हजार कंबल
पार्षदों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों के बदलाव की जानकारी दी गयी
– नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की अध्यक्षता में हुई बैठक – मशीन रख-रखाव को लेकर टेक्नीशियन रखने पर हुआ विचार सुपौल. नगर परिषद सुपौल के सभागार में शनिवार को नप अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों के साथ साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से नई योजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति, दीदी की रसोई, आवास योजना, मशीन के रख-रखाव, कंबल क्रय, होल्डिंग राशि जमा करने हेतु प्रचार-प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. जिसमें सभी पार्षदों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों के बदलाव की जानकारी दी गयी. साथ ही नगर परिषद में मशीनों के रख-रखाव को लेकर टेक्नीशियन को भी रखने पर विचार किया गया. कहा कि ठंड को लेकर प्रत्येक वार्डों में ढाई सौ कंबलों का वितरण हो, इसको लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर उप मुख्य पार्षद रजिया प्रवीण, मनीष सिंह, गगन ठाकुर, मो जावेद, राजा हुसैन, कामेश्वर पासवान, राजकिशोर कामत, अजीत कुमार आर्य, ज्योति सिंह, गीता सिंह, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी, जयमाला देवी, कंचन देवी, शंकर राम, शिवराम यादव, राजेश कुमार, संदीप ठाकुर, मिथिलेश मंडल, शिवनंदन कामत, फरहाना सुल्तान सहित नगर परिषद के कर्मी व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे. शहर के सभी चौक- चौराहों पर बनेगा यूरिनल टायलेट बैठक में शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यूरिनल टायलेट बनाने पर विचार किया गया. खासकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की समस्या को देख नगर परिषद द्वारा यह निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में जमीन चिह्नित कर कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. ताकि चिन्हित जमीन पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा सके. मुख्य पार्षद श्री झा ने कहा कि ठंड को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है