साइकिल योजना शुरू होने के बाद स्कूलों में बढ़ी विद्यार्थियों की संख्या : मुख्यमंत्री

जिले में चल रही विकासात्मक योजना की सीएम ने की समीक्षा, मंत्री सहित कई अधिकारी रहे मौजूद

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:07 AM

सुपौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सुपौल जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में समीक्षात्मक बैठक की. समीक्षात्मक बैठक में डीएम कौशल कुमार ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. कहा कि वर्ष 2008 में इस इलाके में भीषण बाढ़ आई थी, जिससे सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला काफी प्रभावित हुआ था. हमलोगों ने हर स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य बड़े पैमाने पर किया था. कर्ज लेकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की गयी. प्रारंभ से ही हमलोगों ने बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम किया है. प्रगति यात्रा के क्रम में विभिन्न जिलों का दौरा कर विकासात्मक कार्यों को देख रहे हैं. लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं. 24 नवंबर 2005 से हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू किया. तब से निरंतर हमलोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं. वर्ष 2006 से पहले 15 सालों तक जिन लोगों का राज था, उन्होंने कुछ नहीं किया. प्रायः हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद की खबरें आती थी. सड़कों का काफी अभाव था. जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति बदली है. हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं. हमलोग किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करते हैं, जिनको जिन्हें वोट देना है दे. वर्ष 2006 से हमलोगों ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू कराई. अब तक आठ हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा दी गई है और शेष बचे कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जा रही है. डीएम कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा और प्रतिक चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया. समीक्षा बैठक में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, समाज कल्याण सह सुपौल जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी, सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक रामविलास कामत, विधायक वीणा भारती, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र ऋषिदेव, मुख्य सचिव अमृत लाला मीणा, पुलिस उप महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, कोसी प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी प्रक्षेत्र मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

वर्ष 2009 में शुरू की गयी साइकिल योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पोशाक योजना की शुरुआत की गयी. वर्ष 2009 से लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की गयी थी लेकिन जब लड़कों ने मांग शुरू की तो वर्ष 2010 से उनके लिए भी साइकिल योजना शुरू की गयी. बिहार में बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली की गयी है. स्कूल भवनों का निर्माण कराकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने का प्रयास किया गया है. बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षकों की भी बहाली की जा रही है. इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों को परीक्षा के माध्यम से सरकारी मान्यता प्रदान की जा रही है. मदरसों को भी सरकारी मान्यता प्रदान की गयी और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के अनुरूप वेतन दिया जा रहा है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब 11 हजार से अधिक मरीज कराते हैं इलाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक माह में सिर्फ 39 मरीज इलाज कराने आते थे. हमलोगों ने मुफ्त दवा व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई, जिसके कारण अब एक माह में औसतन 11 हजार से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. पहले बिहार में सिर्फ छह सरकारी मेडिकल कॉलेज थे. अब उनकी संख्या बढ़कर 12 हो गयी है. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. पीएमसीएच को 5400 बेड का वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाया जा रहा है. आईजीआईएमएस का भी विस्तार किया जा रहा है. यहां पर 3000 बेड की सुविधा होगी.

नौ लाख लोगों को दी गयी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय 02 योजना के तहत हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है. अब तक 09 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गयी है. इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है. वर्ष 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जायेगा. हमलोगों ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है. हमलोगों ने सभी पार्टियों के साथ बैठक कर बिहार में जाति आधारित गणना करायी. जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जाति से जुड़े हैं. ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें.

सीएम ने की महत्वपूर्ण घोषणा

सुपौल जिले में लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इस दौरान त्रिवेणीगंज बाजार व पिपरा में बाईपास का निर्माण कराये जाने की घोषणा की. समीक्षात्मक बैठक में सीएम ने नगर पंचायत निर्मली के रिंग बांध का जीर्णोद्धार व कालीकरण कराने, सुपौल स्टेडियम का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराने, सिमराही बाजार में एनएच27 के जंक्शन प्वाइंट पर फ्लाईओवर का निर्माण कराने, छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में सुरसर नदी का चैनलाईजेशन एवं क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मति कराने, वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय की स्थापना कराने, बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण कराने, सुपौल में नये बस स्टैंड का निर्माण कराने व वीरपुर स्थित वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version