रतनपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को रतनपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को मतदाता जागरूकता और चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी की शपथ दिलाई. कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कर्मियों को लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों की शपथ दिलाई. शपथ में सभी ने यह प्रतिज्ञा किया कि वे निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पहली बार 2011 में मनाया गया था और तब से लेकर यह हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है. इस मौके पर एएसआई जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, अजित कुमार पांडेय समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है