वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बनैलीपट्टी पंचायत के राम जानकी चौक पर अवस्थित एक खाद दुकान को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने सील कर दिया है. बनैलीपट्टी पंचायत के प्रभात ट्रेडर्स नामक खाद बीज दुकान में अनियमितता की शिकायत किसानों द्वारा की गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किसानों की शिकायत पर जांच के उपरांत दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई किया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मेसर्स प्रभात ट्रेडर्स खाद बीज दुकान की लगातार किसानों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि किसानों को खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद छापेमारी की गई तो जांच में उर्वरक के बिक्री और पंजी के संधारण में अनियमितता पाई गई है. जिसको देखते हुए अगले आदेश तक दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं दुकान को सील कर दिया गया है. विभागीय कार्रवाई के तहत दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछा गया गया है. कार्रवाई के दौरान फर्टीलाइजर इंस्पेक्टर राजीव रंजन व स्थानीय गवाह मौजूद थे. एसएओ ने बताया कि इस रबी मौसम में अनुमंडल अंतर्गत कुल चार दुकान की अनुज्ञप्ति अब तक रद्द किया जा चुका है. सात दुकानदारों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है