Loading election data...

14 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का निर्वाची पदाधिकारी ने किया भौतिक सत्यापन

मतदान केंद्र, मतदाता एवं मतदान से संबंधित सभी आपत्ति व दावे की समीक्षा कर निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 7:52 PM

छातापुर. वीरपुर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित 1400 से अधिक मतदाता वाले कई मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के अलावे निर्वाचन शाखा के कर्मी मौजूद थे. एसडीएम ने मतदान केंद्र संख्या 197,188, 155 एवं 201 का अवलोकन कर वहां सहायक बूथ बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान बूथ पर मतदाताओं को देय उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की. इसके लिए उन्होंने विद्यालय के एचएम को शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, यूरिनल आदि को व्यवस्थित करने तथा जरूरी सभी बिंदुओं पर कार्य करने का निर्देश दिया. बीडीओ डॉ गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 1400 या उससे अधिक मतदाता वाले बूथों की संख्या 31 है. इन बूथों पर सहायक बूथ बनाने की कार्यवाही चल रही है. बताया कि बूथ संख्या 162 के करीब 150 मतदाताओं को मतदान के लिए नदी पार करना पड़ता है. लिहाजा वैसे मतदाताओं को सुगमता के लिए नजदीकी बूथ पर नाम जोड़ने की कवायद चल रही है. बूथ संख्या 275 के भी कई मतदाताओं ने नाम स्थानांतरित करने के लिए आवेदन दिया है. लिहाजा मतदान केंद्र, मतदाता एवं मतदान से संबंधित सभी आपत्ति व दावे की समीक्षा कर निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version