बाइक की ठोकर से खेत से आ रहे वृद्ध की मौत

बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:34 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत एनएच 106 पर नरदंग पुल के समीप गुरुवार को खेत से आ रहे किसान को अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी 60 वर्षीय कमल यादव के रूप में की गयी. घटना की जानकारी देते मृतक के भांजा शोभानंद यादव ने बताया कि उनके मामा गुरुवार को खेत से वापस अपने घर आ रहे थे, इसी दौरान नरदंग पुल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version