22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 निवासी 65 वर्षीय पृथ्वी यादव के रूप में हुई है

Audio Book

ऑडियो सुनें

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327 ई पर लक्ष्मीनियां टोल प्लाजा के समीप पिकअप की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 निवासी 65 वर्षीय पृथ्वी यादव के रूप में हुई है. घटना बुधवार की संध्या करीब 05 बजे की है. मृतक के पौत्र सुभाष यादव ने बताया कि उनके दादा खाना खाकर अपने खेत देखने के लिए लक्ष्मीनियां टोल प्लाजा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान त्रिवेणीगंज की ओर से आ रही एक पिकअप की चपेट में आ जाने के कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एनएच 327 ई को जाम कर प्रदर्शन भी किया गया. मृतक के परिजनों का आरोप था कि घटना के दौरान त्रिवेणीगंज थाना की गश्ती गाड़ी मौके पर लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के पास खड़ी थी. उनके द्वारा कहने के बावजूद भी पिकअप का पीछा नहीं किया गया. जबकि जादिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार को जानकारी देने के बाद उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 तथा गश्ती गाड़ी से पिकअप का पीछा किया गया. हालांकि पीछा कर रहे जदिया पुलिस द्वारा गाड़ी को टिकुलिया में पकड़ लिया गया. गाड़ी पकड़े जाने के बाद जदिया पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर जदिया थाना लाया गया. इधर आक्रोशित ग्रामीण करीब एक घंटा तक त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को घंटों भर के लिए बाधित कर दिया. त्रिवेणीगंज जदिया पुलिस के सहयोग से काफी समझाने बुझाने के बाद जमाकर्ताओं ने जाम समाप्त किया. बाद में त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels