सिटी रिक्शा पलटने से वृद्धा जख्मी, रेफर
महिला के पैर की हड्डी टूट गई है. पीठ में भी अंदरूनी चोटें आयी है
वीरपुर. वीरपुर-बसमतिया मुख्य सड़क पर हहिया धार से पूरब एक सिटी रिक्शा पलटने से एक 65 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोग ने जख्मी महिला को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डा रामबाबू ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. डाॅ रामबाबू ने बताया कि प्राथमिक उपचार किया गया है. महिला के पैर की हड्डी टूट गई है. पीठ में भी अंदरूनी चोटें आयी है. घायल महिला कि पहचान परमानन्दपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 जीरवा निवासी 65 वर्षीया फूलो देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सिटी रिक्शा में पांच लोग सवार थे. घायल महिला के परिजनों ने सिटी रिक्शा को अपने कब्जे में रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है