जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ने खाद्यान्न का किया वितरण
जदिया : जदिया पंचायत स्थित जन प्रणाली विक्रेता मिथलेश झा के दरवाजे पर सोमवार को राज्य परिषद सदस्य सह जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने वार्ड नंबर 05 एवं 12 के जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया. उन्होंने गरीब निसहाय को 05 किलो चावल, 02 किलो आलू, 01 किलो […]
जदिया : जदिया पंचायत स्थित जन प्रणाली विक्रेता मिथलेश झा के दरवाजे पर सोमवार को राज्य परिषद सदस्य सह जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने वार्ड नंबर 05 एवं 12 के जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया. उन्होंने गरीब निसहाय को 05 किलो चावल, 02 किलो आलू, 01 किलो प्याज, दाल, नमक, मसाला व साबुन का वितरण किया. खाद्यान्न वितरण के दौरान श्री अग्रवाल द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का भी बखूबी पालन किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए साफ सफाई के साथ साथ सोशल डिस्टेसिंग जरूरी है. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाया है. अब आपकी भी जिम्मेदारी है कि सरकार के निर्देशों का पालन कर इस महामारी पर विजय पायें. कहा कि लॉक डाउन की वजह से गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों का काम काज ठप हो गया है. जिस कारण उनलोगों को घर परिवार चलाने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. लिहाजा उनलोगों को चिह्नित कर खाद्य सामग्री वितरण किया गया. मौके पर राजकुमार उर्फ राजू अग्रवाल, हरेराम सिंह, ललन झा, नंदू सिंह आदि मौजूद थे.