फिर एक बार उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
फिर एक बार उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
सुपौल पिछले तीन दिनों से फिर एक बार जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. तापमान में लगातार वृद्धि के कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के कारण लोग घरों में ही कैद हो गये है और लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं. भीषण गर्मी के लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है. कई लोग इस भीषण गर्मी में बीमार भी पड़ रहे हैं. जिस कारण अस्पताल में 30 से 40 प्रतिशत मरीजों की वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी तापमान में वृद्धि की संभावना देखी जा रही है. मंगलवार को भी यही स्थिति रहेगी. हालांकि कहीं-कहीं तेज हवा के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना जतायी जा रही है. गर्मी इस कदर है कि पंखा व कूलर भी कुछ खास असर नहीं कर पा रहा है. लोग दिन भर गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय में जुटे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है