आगलगी में डेढ़ दर्जन पशु जले, लाखों का हुआ नुकसान

सूचना के बाद गुरुवार की सुबह पशु चिकित्सालय के कर्मी स्थल पर पहुंचे और एक जख्मी मवेशी का उपचार किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 5:59 PM
an image

छातापुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या 10 स्थित करहवाना गांव में बुधवार की देर रात अगलगी में पशुपालक का घर जल गया. एक गाय सहित डेढ़ दर्जन पशुओं की मौत हो गयी, वहीं एक पशु जख्मी भी है. सूचना के बाद गुरुवार की सुबह पशु चिकित्सालय के कर्मी स्थल पर पहुंचे और एक जख्मी मवेशी का उपचार किया. वहीं मौत के शिकार पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया. पीड़ित पशुपालक नीरज पासवान ने बताया कि देर रात करीब साढे 11 बजे उनके घर में अचानक आग लग गयी. शोर सुनकर जमा हुए ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक एक घर सहित सभी घरेलू सामग्री जल गये. इस घटना में एक दुधारू गाय सहित डेढ़ दर्जन पशुओं की मौत हो गयी है. बताया कि अंचल कार्यालय, थाना एवं पशु चिकित्सालय को आवेदन दिया जा रहा है, ताकि सरकारी स्तर पर मिलने वाले मुआवजा का लाभ मिल सके. सीओ राकेश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद अगलगी स्थल की जांच कराई गयी है. पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version