रंगदारी मांगे जाने के आरोप में एक गिरफ्तार
थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर बाजार में हार्डवेयर व्यवसायी अशोक कुमार चौधरी से 05 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में पिपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है
पिपरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर बाजार में हार्डवेयर व्यवसायी अशोक कुमार चौधरी से 05 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में पिपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने वाले के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल्स व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बेलोखरी निवासी राज कुमार को छापेमारी कर धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष श्री दास ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की स्वीकारोक्ति और बयान पर इस कांड का उद्भेदन भी कर लिया गया. शीघ्र ही कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बताया कि श्यामनगर बाजार में स्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना की व्यवसायियों की मांग के संबंध में वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. शीघ्र ही श्यामनगर बाजार में पुलिस पिकेट की स्थापना कर दी जाएगी. मालूम हो कि पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर बाजार में हार्डवेयर व्यवसायी अशोक कुमार चौधरी से अपराधियों ने 19 अप्रैल से लगातार 05 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे थे. अन्यथा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. व्यवसायियों ने इसकी सूचना पिपरा थाना को दी. पीड़ित व्यवसायी अशोक कुमार चौधरी के आवेदन पर पिपरा थाना कांड संख्या 133/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था. इसी कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है.
दो आरोपित गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज.
पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के महेशुआ ईदगाह चौक से दो लीटर देशी शराब के साथ मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के मझौहा निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि नशे की हालत में डपरखा निवासी निकेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया. बताया कि केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है