मारपीट मामले में एक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
किशनपुर. किशनपुर बाजार से उतर लोहिया चौक के समीप बीते गुरुवार की संध्या आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर अलग-अलग कांड संख्या दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया. एक पक्ष थाना क्षेत्र के थरविट्टा वार्ड नंबर 13 निवासी फिदा हुसैन ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते गुरुवार की संध्या अभुआड़ गांव निवासी अमित कुमार ने लोहिया चौक स्थित दुकान पर गाड़ी धुलवाने आया था. लेकिन उसके पुत्र के द्वारा कहा गया कि मशीन में अभी तेल नहीं है. जिस वजह से हम गाड़ी नहीं धोएंगे. इसके बाद उसके पुत्र सलाउद्दीन और अमित के बीच कहा सुनी हो गया. बाद में अमित द्वारा अन्य लोगों को बुलाकर पुत्र के साथ मारपीट किया गया. वहीं दूसरे पक्ष के कुमरगंज निवासी मोनू कुमार ने थाना को दिये आवेदन में कहा कि गुरुवार की संध्या समय करीब 7:00 बजे शाम में किशनपुर बाजार स्थित अपने दुकान पर बैठा था. उसी क्रम में थरविट्टा गांव निवासी सलाउद्दीन, वसीम सहित 20-25 के संख्या में अन्य अपराधियों ने दुकान पर आये और हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया. इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर एक पक्ष के वसीम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है