19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

टे गए पांच हजार रुपये भी बरामद किया है

त्रिवेणीगंज. थाना पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं लोगों से पूछताछ के बाद बुधवार को थाना क्षेत्र के मुशहरनियां वार्ड नंबर 07 से लूटकांड के अप्राथमिकी आरोपित अनीष कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए पांच हजार रुपये भी बरामद किया है. जानकारी देते सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनीष कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने लूटकांड में शामिल फरार अप्राथमिकी आरोपित थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड 07 निवासी मुकेश कुमार के घर से एक बजाज कंपनी का पल्सर 220 बाइक को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इस लूटकांड में शामिल दो और अप्राथमिकी आरोपित जरैला वार्ड 7 निवासी अखिलेश कुमार और नीतीश कुमार फरार है. जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत ने बताया कि चार अपराधकर्मियों ने बीते मंगलवार को जरैला पुल के समीप क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड के कर्मी कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मघेली गांव वार्ड नंबर 10 निवासी बानू लाल रजक के पुत्र अभिषेक कुमार से हथियार के बल पर 71 हजार, 574 रुपए दिनदहाड़े लूट कर सनसनी फैला दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें