इंडी गठबंधन की बनी सरकार तो एक करोड़ युवाओं को दी जायेगी सरकारी नौकरी : तेजस्वी

महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के समर्थन में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:06 PM

किशनपुर /सरायगढ़. जनता उच्च विद्यालय मेहासिमर के प्रांगण में मंगलवार को महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के समर्थन में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो देश के अंदर एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. वहीं 500 रुपये प्रति गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाएगी. रक्षाबंधन के अवसर पर गरीब परिवार को साल में एक बार एक लाख रुपए तथा 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी. कहा कि भाजपा के लोगों ने बिहार को धोखा देने का काम किया है. कहा कि 10 सालों में भाजपा की सरकार कुछ भी नहीं किया. कहा कि हमारी लड़ाई संविधान बचाने को लेकर है. इसलिए आप सब लोग एक जुट हो जायें. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह देश आपका है. अभी देश में गरीबी विरोधी सरकार मौजूद है. जिसे हम सबको बदलना है. सभा को पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर, राजद के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार, सारिका पासवान, अनवर आलम, अजय कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. सभा में राजद जिला अध्यक्ष संतोष सरदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रभाकर प्रसाद, रामसागर पासवान, राजद जिला उपाध्यक्ष कारी यादव, बिजेंद्र मुखिया, सुरेश्वर सिंह, भोला यादव, रामनाथ मंडल, सदीउर रहमान, मदन पासवान, अरविंद शर्मा, मो सगीर आलम, जय नारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद साह, दिनेश यादव, विकास विमल, नीतिश मुखिया, सुशील यादव, सोनी कुमारी, सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मंगल यादव ने की. वहीं मंच संचालन संजय कुमार यादव ने किया. सभा में जदयू नेता वीरेंद्र राय अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ली. जिनका स्वागत नेता प्रतिपक्ष ने माला पहना कर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version