टाउन हॉल में होगा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आठ को
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी के लिए सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए
सुपौल. एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन 08 फरवरी को नवनिर्मित टाउन हॉल भवन में किया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को एसडीएम इंद्रवीर कुमार द्वारा अनुमंडल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की बैठक की गई. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी के लिए सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए. गृह विभाग के सैनिक कल्याण निदेशालय के द्वारा यह कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश प्राप्त है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत किया जाएगा. इस कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो की सैनिकों को समर्पित रहेगा. पटना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों की टीम आ रही है एवं उस टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. साथ ही कुछ स्थानीय कलाकारों को भी अपने देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है