एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आज, तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता रसीद कलीम अंसारी द्वारा टाउन हॉल का निरीक्षण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 7:19 PM

सुपौल. शहर के नवनिर्मित टाउन हॉल में शनिवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा किया जाएगा. यह कार्यक्रम सैनिकों के कल्याणार्थ धन संग्रह के लिए सैनिक कल्याण निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक अनुमंडल स्तर पर किया जाता है. इसमें देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम पटना से आए दूरदर्शन के कलाकारों के द्वारा गायन, वादन, नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति की जाएगी. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवं जाने-माने कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. ताकि वह अपनी प्रस्तुति से सुपौल के लोगों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोगों का मनोरंजन कर सके. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता रसीद कलीम अंसारी के द्वारा टाउन हॉल का निरीक्षण किया गया. साथ ही प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा का अवलोकन किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई एवं तैयारी के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम के बारे में अपर समाहर्ता द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी जनता से कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए शनिवार की संध्या 6:00 बजे से ही टाउन हॉल में पहुंचने की अपील की. इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version