आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 57 जामकर किया प्रदर्शन सरायगढ़. एनएच 57 पर गढ़िया गांव के समीप रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी मनोज भदेशवार के 18 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी और पड़ोस के अरविंद भदेशवार के 16 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी पैदल ट्यूशन पढ़ने के लिए गढ़िया गांव जा रही थी. एनएच 57 पर गढ़िया गांव के पास निर्मली से सिमराही की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रक ने दोनों छात्राओं को सड़क पार करने के क्रम में पीछे से ठोकर मार दिया. ट्रक की ठोकर से आरती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पूजा गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों छात्राओं को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया. जहां डॉ मोहसिन रजा ने आरती कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि पूजा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर दरभंगा रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक आरती और घायल पूजा कुमारी दोनों बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में 12 वीं की छात्रा है. घटना को लेकर मृतक आरती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उसकी माता रेणु देवी का निधन 03 साल पहले हो गयी थी. घटना को लेकर मृतका के पिता, भाई अमित कुमार, बहन दीक्षा कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया है. इधर घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर के लिए एनएच 57 को जामकर प्रदर्शन किया. लेकिन थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है