ट्रैफिक नियम के उल्लंघन मामले में विभिन्न वाहन चालकों से वसूला गया एक लाख रूपये जुर्माना

ट्रैफिक नियम के दौरान कई चार पहिया वाहन के चालकों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 7:11 PM

किशनपुर असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से नकेल कसने को लेकर मंगलवार को डीएसपी सह किशनपुर थाना प्रभारी नीतू सिंह के नेतृत्व व इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय की मौजूदगी में एनएच 27 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां विभिन्न वाहन चालको से एक लाख रूपये जुर्माना वसूल किया गया. डीएसपी नीतू सिंह ने बताया गया कि मंगलवार को एनएच 27 पर वाहनों की जांच अभियान शुरू किया गया. जहां ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न वाहनों से एक लाख का चालान काटा गया है. इस टीम में शामिल ट्रैफिक पुलिस बल एवं अन्य पुलिस शामिल थे. ट्रैफिक नियम के दौरान कई चार पहिया वाहन के चालकों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया गया था. कई मोटर साइकिल पर चालक द्वारा हेलमेट नहीं लगाया गया था. कई मोटरसाइकिल पर तीन-तीन आदमी सवार होकर जा रहा था. कई कार के ऊपर हैलोजन लाइट लगाया गया था. जो ट्रैफिक नियम का घोर उल्लंघन है. बताया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के उद्देश से थाना क्षेत्र के अंदर विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version