– छानबीन में जुटी पुलिस छातापुर. थाना क्षेत्र स्थित छातापुर चुन्नी मुख्य सड़क में कब्रिस्तान के समीप अपराधियों ने सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखा एक लाख रुपये लूट लिया. बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार को घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दी है. सीएसपी संचालक मुख्यालय पंचायत के नरहैया निवासी रौशन कुमार पिता उपेंद्र यादव है. जो सुरसर पुल से आगे वार्ड दो में एसबीआई का सीएसपी चलाता है. सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद थाना से नव पदस्थापित एसआई चंचल कुमारी भी दलबल के साथ स्थल पर पहुंची. जिन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. लूट के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है. पीड़ित ने बताया कि मुख्यालय बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से एक लाख रुपये निकाल कर वह चुन्नी स्थित सीएसपी जा रहा था. इसी क्रम में उजले बाइक पर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने हथियार सटाकर जेब में रखे एक लाख रुपये लूट लिया. बताया कि दोनों बदमाशों के पास हथियार था. जो कि घटना को अंजाम देकर उसी सड़क से पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. जिसके बाद डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों को ज्ञात करने में पुलिस जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है