14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोशी नदी में एक व्यक्ति लापता, खोजबीन जारी

चंदेश्वरी सादा के 28 वर्षीय पुत्र सनोज सदा सुबह नदी के किनारे शौच के लिए गया था. पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया

किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के नौआबाखर पंचायत के परसाही गांव वार्ड नंबर 05 में शनिवार की अहले सुबह एक व्यक्ति कोशी नदी में लापता हो गया. जानकारी अनुसार चंदेश्वरी सादा के 28 वर्षीय पुत्र सनोज सदा सुबह नदी के किनारे शौच के लिए गया था. पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया. दूर खड़ा एक व्यक्ति सनोज को कोशी नदी में गिरते हुए देखा. लेकिन जब तक वह घटना स्थल पर पहंचा, तब तक वह नदी में लापता हो चुका था. घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर व्यक्ति डूबे व्यक्ति को खोज करने लगे. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. दिन के करीब दो बजे एनडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंचकर डूबे व्यक्ति की खोजबीन में जुट गये. लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली. ग्रामीण मनोहर साह, रमेश ने बताया कि नदी में लापता व्यक्ति को दो पुत्री है. जिसमें बड़ी पुत्री 13 वर्षीया राधा कुमारी और 10 वर्षीय शारदा कुमारी है. इधर लापता व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी ने बताया कि शनिवार की सुबह परसाही गांव के वार्ड नंबर 05 में एक व्यक्ति लापता हो गया. गोताखोर एवं एनडीआरएफ टीम खोजबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें