जहरीला खाद्य पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की हालत नाजुक, रेफर
डॉ सूर्यकिशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मधेपुरा भेज दिया
त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 में मंगलवार को जहरीला खाद्य पदार्थ के सेवन से एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई, जिसे परिजनों द्वारा गंभीर हालत में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सूर्य किशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित 32 वर्षीय राजा राम ऋषिदेव के परिजनों ने बताया कि घर के पीछे अचेतावस्था में जमीन पर गिरे होने की सूचना परिवार के अन्य लोगों द्वारा मिली. जिसके बाद पीड़ित की पत्नी देखने गई तो घर के पीछे जमीन पर राजा राम ऋषिदेव गिरा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. जिसके बाद पीड़ित को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. पीड़ित के परिजनों ने यह भी बताया कि पीड़ित राजा राम ऋषिदेव कभी-कभार देसी शराब भी पीता थे. लेकिन इन्होंने आज ऐसा क्या खाया कि उसकी हालत गंभीर और नाजुक हो गई है. हमलोगों ने इनको कुछ भी खाते पीते नहीं देखा है. वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ सूर्यकिशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है