12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के चार वार्डों में एक हजार लोगों के बीच कंबल का हुआ वितरण

हर जरूरतमंद व्यक्ति तक यह सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है

– मुख्य पार्षद व ईओ के उपस्थिति में हुआ वितरण – नगर परिषद के 28 वार्डों में किया जायेगा कंबल वितरण सुपौल. जिले में भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए नगर परिषद सुपौल गरीब और असहाय लोगों को राहत देने के उद्देश्य बुधवार से कंबल वितरण अभियान शुरू किया है. अभियान की शुरुआत सोमवार को वार्ड नंबर 02 विद्यापुरी से की गयी. 250 चिह्नित लाभार्थियों के बीच कंबल वितरित किया गया. मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षी रंजन, वार्ड पार्षद लवली कुमारी की उपस्थिति में कंबल वितरण किया गया. नगर परिषद के द्वारा जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण अभियान कि लोग सराहना कर रहे हैं. मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा नगर परिषद हमेशा जरूरतमंदों के कल्याण के लिए तत्पर रहता है. इस बार भी ठंड के मद्देनजर हर वार्ड में 250 जरूरतमंदों को चिह्नित कर कंबल वितरित किया जाएगा. कहा कि इसकी शुरुआत वार्ड 02 से हुई है. वार्ड पार्षद लवली कुमारी ने कहा कि यह जरूरतमंद लोगों के लिए नगर परिषद के द्वारा कंबल वितरण अभियान एक बड़ी राहत है. हर जरूरतमंद व्यक्ति तक यह सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षी रंजन ने कहा कि भीषण ठंड के दौरान गरीबों और असहायों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर परिषद पूरी तरह से तैयार है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह, हरि सिंह, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, गिरीश चंद्र ठाकुर अमित कुमार झा , राजेश कुमार, सहित अन्य मौजूद थे. बुधवार को नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 03, 10 एवं वार्ड नंबर 25 में भी 250-250 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी शालू सिंह, सिटी मैनेजर नजमु जफर, वार्ड पार्षद शिवराम यादव, गगन ठाकुर, कामेश्वर पासवा, राजा हुसैन, जावेद अख्तर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें