कोसी बराज के गेटों के संचालन का किया जाएगा आधुनिकरण : प्रधान सचिव
गेटों के संचालन का किया जाएगा आधुनिकरण : प्रधान सचिव
वीरपुर
कोसी बराज के निरीक्षण के क्रम में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि अगले छह माह के भीतर कोसी बराज के गेटों के संचालन के सिस्टम में और अधिक बदलाव आएगा. जिस प्रकार अभी वॉकी टॉकी के माध्यम से गेटों के संचालन का कार्य बड़ी आसानी से किया जा रहा है. इस सिस्टम को और अधिक अपग्रेड किया जाएगा. अत्याधुनिक तरीके से गेटों का संचालन किया जाएगा. कुछ और भी तकनीकी बातें बताई गई है जिसे पूरा किया जाएगा. ताकि सिलस्ट्रेशन से होने वाली दिक्कतों का समाधान हो सके. वहीं उन्होंने कहा कि कोसी नदी पर एक और अतिरिक्त बराज भी बनाये जायेंगे. भारत सरकार के द्वारा यूनियन बजट जुलाई माह 2024 में संपन्न की गई. जिसमें एक और बराज की घोषणा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है