विपक्षी देश को खंडित करने का कर रहा साजिश

एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा को मंत्री नीरज बबलू व जदयू प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ने किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:25 PM

एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा को मंत्री नीरज बबलू व जदयू प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ने किया संबोधित बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ स्थित आरएस ललित नारायण मिश्र हाई स्कूल मैदान में रविवार को एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कर्ण एवं मंच संचालन प्रभात मिश्रा ने किया. सभा को संबोधित करते पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि भारत अलग-अलग संस्कृति और विविधता वाला देश है. यहां सबको साथ लेकर चलने की बात होती है. लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ना चाहते हैं. कहा प्रधानमंत्री मोदी देश के संसाधन पर पहला हक गरीबों का बताते हैं. गरीब किसी भी जाति किसी भी समुदाय धर्म का हो सकता है. बताया कि इससे पहले देश को बांट कर पाकिस्तान, बांग्लादेश बनाया. जिसका दंश देश अभी तक झेल रहा है. ये लोग फिर से देश को खंडित करने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने देश के विकास व देश की अखंडता मजबूत रखने के लिए वोट करने की अपील किया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि 07 मई को जो मतदान होगा, उसमें आप सभी भागीदार हों. कहा कि हमारा नेतृत्व स्पष्ट है और हमारी नीति भी स्पष्ट है. हम साफ नियत से दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, किसान, नौजवान, मजदूर के लिए काम करते हैं. कहा कि याद करिये 2005 से पहले कितने पक्के मकान होते थे. कितनी पक्की सड़क होती थी. लेकिन आज कितना पक्के घर है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बलुआ संस्कार व संघर्षों की धरती है. यहां के मतदाता मालिकों से कुछ ज्यादा कहने की जरुरत नहीं है. यह धरती देश राज्य सहित जिले का नेतृत्व करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का न्याय के साथ विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सबका साथ सबका विकास व सबका प्रयास सबका विश्वास इस नारा को भली भांति यहां के लोग समझते हैं. नये बिहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नए भारत निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोड़ी देश को इतना जरूरी है. यह आपलोग भलीभांति समझते हैं. कहा कि सभी जगह एनडीए का लहर है. छातापुर विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से चुनने का समय आ गया है. वो प्रधानमंत्री जो हमारे देश व राज्य के साथ हमारे जिले को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसमें सभी लोगों को सुपौल से मोदी जी को सहयोग करना है. प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत ने कहा कि 2008 के प्रलयकारी बाढ़ में फारबिसगंज से सहरसा तक का रेल लाइन का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर 84 साल के बाद ध्वस्त पुल का निर्माण करवाया. बाढ़ में ध्वस्त रेल का काम करवाया. सुपौल से लेकर अररिया और अररिया से गलगलिया तक जो नया रेल परियोजना था, उसमें फंड दिलाया. प्रतापगंज से भीमनगर तक के रेलवे जमीन का सर्वे कराया और रेल परिचालन का जो काम अधूरा है, वह पूरा होगा. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक उदय गोईत, नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, रामकुमार राय, किशन मंडल, विनय भूषण सिंह, बैजनाथ भगत, अजय आंनद, रंजीत मिश्रा, मुन्ना कुमार साह, युगेश कुशवाहा, गौरी शंकर भगत, बसंत मुखिया, आशीष कांत झा, पवन हजारी, आशीष देव, अमरेन्द्र कुमार झा पप्पू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version