शिक्षकों के सम्मान में मिलन समारोह का आयोजन

मिलन समारोह में शिक्षक व शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:39 PM

सुपौल. हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गौरवगढ़ परिसर में रविवार को प्राचार्य डॉ रामचन्द्र प्रसाद यादव द्वारा विद्यालय में वैसे कार्यरत शिक्षक जिन्होंने पहले बीपीएससी पास शिक्षक बनने के बाद अब प्रधानाध्यापक बने वैसे शिक्षकों के सम्मान में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में अध्यापक श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, शिवनाथ शर्मा, प्रभू कुमार, योगेन्द्र कुमार जायसवाल, प्रशांत कुमार मिश्रा, राजकुमार चौपाल, राजेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार सुधांशु व अंजली सुमन मौजूद थे. मिलन समारोह में शिक्षक व शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ रामचन्द्र प्रसाद ने खुशी जाहिर करते सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बधाई दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक नंदलाल पासवान, शम्भू मंडल, राकेश कुमार, नवीन ज्योति कुमार, अनिल कुमार, मो शमी उल्लाह अशरफी, अतिथि शिक्षक शिवेंद्र कुमार सुधांशु, सुरेश कुमार, बबन झा, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, मनीषा कुमारी, शंकर मिश्रा, अभिषेक कुमार, हरिलाल कामत, गणेश कुमार पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version