राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कैरम व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
एसीएमएस कोचिंग सह क्रीड़ा केंद्र झखराही के व्यवस्थापक एम के सुमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित एसीएमएस क्रीड़ा केंद्र झखराही में राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राजेश मोहनका की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित खेल प्रेमियों ने मेजर ध्यानचंदजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. कैरम बोर्ड एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि सुनील संथालिया ने कहा कि क्रीड़ा भारती के क्रिया कलाप को अखबारों में ही देखता था. आज प्रत्यक्ष रूप में क्रीड़ा भारती के खेल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला है. क्रीड़ा भारती नि:संदेह खेल क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. आज के इस दौर में युवा पीढ़ी में भटकाव देखने को मिल रहा है. जिसे खेल वातावरण के द्वारा ही सुधारा जा सकता है.
प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने कहा कि मेजर ध्यानचंदजी का जन्म दिवस है. उनके खेल प्रतिभा को सम्मान देते हुए भारत सरकार ने उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया. भारत को आज तक सर्वाधिक स्वर्ण पदक दिलाने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ही थे. गेंद उनके हॉकी स्टिक में इस तरह चिपक जाता था कि लोग उनके हॉकी स्टिक को तोड़ कर देखा कि स्टिक में चुंबक तो नहीं है.
उनके खेल से प्रभावित होकर एक बार जर्मनी के चांसलर हिटलर ने उन्हें अपने देश से खेलने का प्रस्ताव दिया. जिसे उन्होंने विनम्रता पूर्वक ठुकरा दिया. उनके द्वारा किए गए गोल का रिकॉर्ड देख कर आज के हॉकी खिलाड़ी हतप्रभ रह जाते हैं. जिला अध्यक्ष श्री मोहनका ने बताया कि 11 सितंबर तक खेल पखवाड़ा मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत एसीएमएस क्रीड़ा केन्द्र के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो गयी है. यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ खेल क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिला सहमंत्री मणिकांत श्रवण, संजय कुमार एवं दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे. एसीएमएस कोचिंग सह क्रीड़ा केंद्र झखराही के व्यवस्थापक एम के सुमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है