स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

मंच संचालन जिला समन्वयक राजीव कुमार किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:25 PM

सुपौल. सांयस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार की अध्यक्षता किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार, जिला समन्वयक सांयस फॉर सोसाइटी राजीव कुमार एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डीपीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि हर वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महत्वपूर्ण होता है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति का जश्न मनाते हुए वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ाने का कार्य करते हैं. उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित किया. मंच संचालन जिला समन्वयक राजीव कुमार किया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का मुख्य विषय मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर तीन अलग- अलग तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान पर निबंध प्रतियोगिता ””सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण”” में राज्य स्तर के लिए उत्क्रमित चतुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर, पिपरा के कंचन कुमारी, क्विज प्रतियोगिता ””बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता”” में राज्य स्तर के लिए प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर के श्रेया सिंह एवं वक्त़ृत्व प्रतियोगिता ””जल प्रबंधन एवं संरक्षण की भारतीय और वर्तमान परंपरा”” में प्रमंडल स्तर के लिए उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली, बसंतपुर के कामनी कुमारी जिला स्तर पर चयनित हुई. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी 2025) के अवसर पर श्री कृष्ण विज्ञान केन्द्र, पटना में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में गाइड शिक्षक के रूप में अल्का कुमारी, किशोर,सुमित, गोरी शंकर राजहंस, नित्यानंद कुमार, शशिरंजन, अवधेश ,मनोज, चंदन आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शंकर कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version