स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने उपस्थित सभी कर्मियों से कहा कि आप हमारे स्वच्छता दूत हैं
सुपौल. सदर प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में गुरुवार को स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्राम पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य जांच कराई गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने उपस्थित सभी कर्मियों से कहा कि आप हमारे स्वच्छता दूत हैं. आप जितने बेहतर ढंग से कार्य कर पाएंगे, उतना ही अच्छा कार्य पंचायत में हो पायेगा. कार्यक्रम की पूरी बागडोर आपलोगों के हाथ में ही है. इसलिए आप सभी का समय-समय पर स्वास्थ्य जांच होनी अति आवश्यक है. बताया कि यह जांच सिर्फ प्रखंड स्तर पर ही नहीं सभी पंचायतों में भी किया जायेगा. पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे कर्मी की भी जांच कराई जानी है. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार बच्चन की देखरेख में स्वच्छता कर्मियों का मेडिकल जांच किया गया. डॉ बच्चन ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य में अच्छे विचार होते हैं. स्वच्छता कर्मी की जांच नियमित अंतराल पर होनी चाहिए. जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और वह अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे, साफ सुथरा बेहतर ढंग से कार्य कर पायेंगे. प्रखंड समन्वयक कंचन कुमारी के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के बारे कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रत्येक पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ताकि लोग अपने अगल-बगल सफाई के प्रति जागरूक हो सके. इस दौरान स्वच्छता कर्मियों के द्वारा बरती जाने वाली अनियमितता एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गये और सभी कर्मी को शपथ भी दिलाई गई. शपथ के बाद सभी कर्मी के बीच डिग्निटी कार्ड का भी वितरण किया गया. जिसमें सभी सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभ की जानकारी उपलब्ध है. कार्यक्रम में एएनएम, स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है