स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्रों के बीच विविध कार्यक्रम का आयोजन

निबंध, कविता लेखन, स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 5:54 PM
an image

– सेंट जेवियर्स हाई स्कूल परिसर में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत सुपौल. सीबीएसई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल परिसर में 14 सितंबर से आरंभ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत छात्र- छात्राओं के बीच स्वभाव स्वच्छता, संस्कार के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय के शिक्षक द्वय निशा सिंह एवं अतानु सरकार के संयोजन में किया गया. इसके अन्तर्गत निबंध, कविता लेखन, स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध लेखन प्रतियोगिता के सफलतम प्रतिभागियों में मीनाक्षी रानी, अब्बू अयान, निशा प्रवीण, दिव्यांशी, शालू,अमृता, प्रेम प्रियांक,शांतनु, नाजनीन प्रवीण, आयुष आनंद तथा शांभवी कुमारी व चित्रकला प्रतियोगिता में अंतरा दास,आदित्य आर्यन व देवांशी की प्रस्तुति अति प्रशंसनीय रही. कार्यक्रमों के समापन के तौर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. गांधी जयंती के मौके पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के जीवन, उनके आदर्शों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करना और उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाना था. समारोह की शुरुआत स्कूल प्रांगण में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. तत्पश्चात विद्यालय परिसर में उपस्थिति सभी सदस्यों ने स्वच्छता की शपथ ली. इस अवसर पर प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके द्वारा दिए गए सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के संदेश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता को व्यक्तिगत और सामाजिक दायित्व मानते थे. उनका जीवन सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित रहा है, जो हमेशा प्रेरणादायक रहेगा. विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने कहा कि गांधी जयंती पर हम समझते हैं कि महात्मा गांधी ने अपनी छाप वैश्विक पटल पर छोड़ी है और इसीलिए प्यार से लोग उन्हें बापू बुलाते हैं. यह दिन बताता है कि गांधीजी ने भारत की आजादी के आंदोलन में अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका जीवन और उनके सिद्धांत आज भी हमें शांति, सच्चाई और न्याय की दिशा में चलने की प्रेरणा देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version