जिला स्तरीय राष्ट्रीय वैश्य महासभा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

अब तक सभी पार्टियां वैश्य बंधुओं को बंधुआ वोटर समझती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:22 PM

वीरपुर नगर पंचायत के एक होटल परिसर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय वैश्य महासभा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने की. समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक कुमार साह थे. सम्मेलन में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के नव निर्वाचित सदस्यों को जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी द्वारा पद भार पत्र वितरण किया गया. वहीं अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने वाले दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों को दीपक साह ने फूल माला व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. दीपक कुमार साह ने कहा की अब तक सभी पार्टियां वैश्य बंधुओं को बंधुआ वोटर समझती है. राजनीति पार्टियां हमारा इस्तेमाल करते आई है. अब ऐसा नहीं होगा. मोहन प्रसाद रस्तोगी ने कहा कि हम बनिया समाज का हमेशा उपेक्षा की जाती रही है. जबकि हम बनिया समाज देश में नमक के समान है. जिस व्यंजन में नमक का स्थान नहीं वह व्यंजन खाने लायक नहीं रहता. सम्मेलन में गोपाल वर्मा, नंदन भगत, ललित वैश्य, बुच्ची गुप्ता, सुशील साह, जवाहर चौधरी, लक्ष्मी साह, नंदकिशोर प्रसाद, देव नारायण पौद्दार, कामता प्रसाद गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता, रमेश प्रसाद गुप्ता, रामेश्वर साह, शियाराम शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद साह, गोविन्द कुमार, अमित कुमार, अनिल गुप्ता, संतोष गुप्ता, पवन साह, प्रदीप साह, सुराज साह समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version