कोसी बाढ़ नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता के सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन
अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ इनका हमेशा अच्छा व्यवहार रहा
– नये अधीक्षण अभियंता के रूप में संजय कुमार ने लिया योगदान वीरपुर. जल संसाधन विभाग के वीरपुर कार्यालय स्थित कौशिकी भवन सभागार में मंगलवार की देर शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जल निःसंरण एवं बाढ़ नियंत्रण के कोसी अंचल के अधीक्षण अभियंता जमील अहमद को उनके सेवानिवृति पर विदाई दी गई. जबकि नये अधीक्षण अभियंता के रूप में संजय कुमार ने पदभार ग्रहण किया. सम्मान सह विदाई समारोह में मौके पर मौजूद अभियंताओं ने अपनी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने किया. चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने कहा कि जमील साहब ने हमेशा अपनी कर्मठता का परिचय दिया. अपने कार्य के प्रति वें हमेशा समर्पित रहे. अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ इनका हमेशा अच्छा व्यवहार रहा. यही कारण है कि जमील अहमद हमेशा सभी के प्रिय रहे. चीफ इंजीनियर ने नये अधीक्षण अभियंता संजय कुमार का भी परिचय देते हुए आने वाले समय ने कोसी नदी में बाढ़ के दिनों में बेहतर कार्य करने की आशा व्यक्त की. मौके पर एक्सक्यूटिव इंजीनियर बबन पाण्डेय, एसडीओ संजय कुमार वर्मा, जेई नयन कुमार, अरविंद कुमार, रौशन कुमार, संजय कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, नवीन कुमार आदि अभियंता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है